अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत निकटवर्ती क्षेत्र दोसड़का में हुए लड़ाई-झगड़े को लेकर मामला पंजीकृत किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोसड़का में गत दिवस शाम को शिकायतकर्ता सुरिन्द्र कुमार व रामस्वरूप वहां के एक दुकानदार राकेश कुमार की दुकान के बाहर बैठे हुए थे तो वहां पर धन्ना पुत्र मदन लाल निवासी अम्बटयालु आया तथा उसने गाली-गलौच करने लग पड़ा। इसके उपरांत उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दे डाली। जब शिकायतकर्ता वहां से जाने से जाने लगा तो दोवारा से आरोपी ने उनका रास्ता रोक लिया तथा मारपीट कर डाली। इसके उपरांत पीड़ित ने थाना हरिपुर में जाकर इसकी शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित दोनों व्यक्तियों का मेडिकल करवाया है। थाना प्रभारी नाजर सिंह ने खबर की पुष्टि की है तथा बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
