अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जगदीश चंद को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान नियुक्त किया गया। जगदीश चंद (प्रवीण) मौजूदा समय में भद्रवाड़ पंचायत के उप प्रधान पद पर भी कार्यरत हैं। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य केपी भारद्वाज, पूर्व एस एम सी प्रधान, प्रदेश राज प्रवक्ता, राज़ कुमार आदि मौजूद रहे।
