गौरव शर्मा/ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत विधुत उपमंडल ज्वालामुखी नo2 के तहत आने वाले 11 केवी कुंदली हार फीडर के मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु दिनांक 17-5-22 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस कारण गांव कथोग,गंजू दा बाग,वदोली,कलरू,चोडना ,चरण चौक,रमणीक धाम इत्यादि गांवों की बिजली बाधित रहेगी।यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल ज्वालामुखी नo2 ईo अमर चंद द्वारा दी गई। अतः सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की जाती है तथा मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
