मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पर वीरवार को मां ज्वाला नर्सिंग कॉलेज कुंदली हार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।12 मई 1820 को इटली में फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था उनके सम्मान में 12 मई को यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है यह दिन नर्सों को सम्मान देने के लिए तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मनाया जाता है।
मां ज्वाला नर्सिंग कॉलेज में वीरवार को मेहंदी, मॉडलिंग, डांस डिबेट ,कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं छात्राओं से करवाई गई जिसमें सभी छात्राओं ने भाग लिया ।छात्रों को सम्मानित भी किया गया मां ज्वाला नर्सिंग कॉलेज के एमबी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा और चेयरमैन अशोक शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई दी ।इस मौके पर स्टाफ दीपिका, वंदना, अदिति, दिव्या, पंकज शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
