मिलाप कौशल/ज्वालामुखी
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने आज कल समूचे हिमाचल में अपनी गतिविधियां भी तेज तेज कर दी है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी की ज्वालामुखी इकाई भी बहुत सक्रिय है।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया कि पार्टी ने एक अभियान चलाया है जिसके तहत हम गांव में जा कर लोगों के साथ मिल रहे हैं और उनको आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं। लोग आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनसंपर्क अभियान से बहुत खुश हैं और आम आदमी पार्टी के रूप में इस बार हिमाचल में बदलाव चाहते है। विकास धीमान ने बताया कि जो सरकार एक पेपर सही तरीके से नहीं करवा सकती वो क्या करेगी। आज लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं जिस पर सरकार राहत नहीं दे रही पर दिल्ली में केजरीवाल ने मजदूरों का बस किराया माफ कर के राहत दी है।
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर दोनों विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है व चिंता बनी हुई है कि आगामी चुनावों में इस बार झाड़ू का जादू न चल जाए।
