मिलाप चंद कौशल/खुंडियां
हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा ब्लॉक देहरा की गांव पंचायत मझीन में 73वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत गांव पंचायत मझीन प्रधान प्रेम लता ने की।
गणतंत्र दिवस पर पधारे सभी पंचायत पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान प्रेम लता ने गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है पर विस्तार से चर्चा की और शुभकामनाएं दी और एक संदेश दिया
73वें गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण समारोह पर मझीन पंचायत प्रधान प्रेमलता, पंचायत से सचिव उदय सिंह व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन किया गया।
