अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सड़क मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट काम के लिए सल्याणी जमनगलू सड़क मार्ग पर 13 मई से 22 मई तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद।
सिर्फ़ लोक निर्माण विभाग और वहां पर काम करने वाले ठेकेदार की गाड़ी को ही होगी आपातकालीन स्थिति में आवाजाही की इजाजत। इस दौरान सभी वाहन पिंगला डगांर भद्रवाड़ सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। यह सारी जानकारी एसडीएम सरकाघाट के माध्यम से हिमाचल पथ परिवहन निगम आर एम सरकाघाट, एस एच ओ सरकाघाट तथा लोक निर्माण विभाग भद्रवाड़ डिवीजन को भेज दी गई है। यह जानकारी अनील राणा एसडीओ लोक निर्माण विभाग भद्रवाड़ ने दी।
