अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सरकाघाट डीएसपी ऑफिस में तैनात हैड कांस्टेबल संदीप चंदेल ने पीएम के बाद अब सीएम के हाथों जीवन रक्षा पदक लेकर पूरे सरकाघाट क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है l
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संदीप चंदेल को सोलन के ठोड़ो मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में संदीप को प्रधानमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया है l सरकाघाट के साथ लगते बसंतपुर पंचायत के रसैण गांव निवासी हेड कांस्टेबल संदीप चंदेल जब 2016 में धर्मपुर थाना में तैनात थे तो उन्होंने भारी उफान पर बह रही सोन खड्ड में नहाते हुए डूब रहे वीरेंद्र कुमार सपुत्र देश राज गांव इलाना डाकघर औरंगाबाद तहसील सियाना जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को अपनी जान की परवाह न करते हुए डूबने से बचाया था l इस साहसिक कार्य के लिए मुख्य आरक्षी संदीप चंदेल को भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था अब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सम्मानित करके सरकाघाट का नाम गर्व से ऊँचा किया है l संदीप के इस साहसी कार्य और कामयाबी को लेकर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ड़ीजीपी संजय कुंडू डीएसपी तिलक राज शांडिल्य जिला पार्षद वंदना गुलेरिया मनीष शर्मा चंद्र शर्मा बीडीसी सदस्य विजय कुमार पंचायत प्रधान सुनीता देवी सहित कई संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है l
