अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा परमवीर चक्र विजेता हवलदार संजय कुमार को मृतक बताने का हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन लीग ने कड़ा विरोध किया है।लीग का कहना है कि सेना के अनुशासन को लड़ाई से भाग कर आने वाले नहीं समझ सकते।
असली सैनिक सच्चा देशप्रेमी और अनुशासन प्रिय होता है न कि भगौड़ा।l हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग सरकाघाट इकाई के अध्यक्ष कैप्टन राम भज उपाध्यक्ष कैप्टन रघुबीर सिंह ने कहा की सेना से भगोड़ा हुआ व्यक्ति क्या जाने की शहादत कैसे पाई जाती है और जीवित होकर परमवीर चक्र कैसे प्राप्त किए जाते हैं l उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के इतिहास में बेहद शर्मनाक घटना है कि एक पूर्व सैनिक होने के बाद भी जिसे सैनिक कल्याण मंत्री बनाया गया है उसे अपने प्रदेश के सैनिकों के बारे में पता नहीं है जिन्होंने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए शहादत पाई है वह जीवित होने के बावजूद भी उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है l सैनिक लीग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से तत्काल विभाग छीन लिया जाए ताकि वह कभी सैनिकों के अपमान ना कर सके lगौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री देश भर में अपने बिगड़े वनों से जयराम सरकार के नाम पर बट्टा लगा चुके हैं
