अंशुल शर्मा।सरकाघाट
आज हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट के कर्मचारियों के द्वारा वेलफेयर कमेटी के चुनाव करवाये गए
जिसमे प्रधान प्रकाश चंद ,जगेसर स्टेज सेक्रेटरी, उप-प्रधान मित्र देव और कर्म चंद, सचिव सुरेंद्र पल,सह सचिव राम चंद,कोषाध्यक्ष मनोहर लाल,सह- कोषाध्यक्ष देवेन्द्र , कानूनी सलाहकार योगराज,लेखा परीक्षक विजय कुमार,जय गोपाल और प्रेस सचिव वीरेंद्र ठाकुर कार्यकारणी के सदस्य चुने गए।
इस मौके पर प्रधान ने बताया कि यह कमेटी कर्मचारियों के हितों के लिये कार्य करेगी
